बागवानी में इस महीने ध्यान देने की बाते
by
Neelam
Posted on
24-January-2018 12:08:34 PM
Comments
2494
view(s)
आम के पेड़ में मोलफोर्मेशन से फल व पत्तियों का गुच्छो के रूप में बदलाव हो जाता है। इसकी रोकथाम के लिए प्लेनोफिक्स 1 मिलीलीटर या कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशत डब्ल्यू पी 1 ग्राम प्रतिलीटर के हिसाब से घोल बनाकर फूल आने से पहले छिड़काव करे। अमरुद एवं अनार में मिलीबग टहनियों व पंखुड़ियों पर चिपक कर रस चूसती है। इसके नियंत्रण के लिए डायमिथोएट 30 ईसी या ट्राइजोफॉस 40 ईसी दवा 1 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर छिड़काव करे। आम, अमरुद व अंगूर में एन्थ्रेक्नोज रोग से पत्तियों पर हरे काले रंग के फफोलेनुमा धब्बे दिखाई देते है । इसके नियंत्रण के लिए कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 50 प्रतिशत डब्ल्यू पी दवा 3 ग्राम या मैंकोजेब 75 प्रतिशत डब्ल्यू पी 2 ग्राम प्रतिलीटर पानी में घोलकर छिड़काव करे। आम व अंगूर में छाछया रोग में टहनियों, पत्तियों व फूलो पर सफ़ेद चूण दिखाई देने पर घुलनशील गंधक 2 ग्राम या केलेक्सीन एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करे।
|